scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: कांग्रेस और AAP के गठबंधन का सच क्या है?

आओ बहस करें: कांग्रेस और AAP के गठबंधन का सच क्या है?

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होगा या नहीं, ये सवाल लाख टके का हो गया है. इस मुद्दे पर अब तक इतने बयान आ चुके हैं कि गठबंधन का मसला उलझ कर रह गया है.अब इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े चेहरे आमने-सामने आ गए हैं. केजरीवाल कह रहे हैं कि हम गठबंधन के लिए कांग्रेस को मना-मना कर थक गए. दूसरी तरफ शीला कह रही हैं कि केजरीवाल ने कभी इस बारे में कांग्रेस से कोई बात ही नहीं की. सवाल ये है कि किसकी बात मानें केजरीवाल की या शीला की.

Delhi Congress president Sheila Dikshit said that Chief Minister Arvind Kejriwal and Aam Aadmi Party never approached for an alliance for the upcoming Lok Sabha polls. Addressing a public rally, Kejriwal had claimed that AAP leaders were trying to convince the Congress for an alliance with the party. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement