scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: AAP ने 6 वर्षों में क्या खोया, क्या पाया?

आओ बहस करें: AAP ने 6 वर्षों में क्या खोया, क्या पाया?

आम आदमी पार्टी को बने छह साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर एक समारोह किया गया. इस दौरान अपने भाषण में केजरीवाल ने इसे एक क्रांति के छह साल पूरा होना बताया. हालांकि ये क्रांति आज सियासत के जिस मुकाम तक पहुंची है, वहां तक के सफर में पहले कदम से साथ रहे कई हमसफर गायब हैं. इतना ही नहीं इन छह वर्षों में कई वादे-इरादे भी बदले-बदले लग रहे हैं.

Delhi Chief Minister and AAP convenor Arvind Kejriwal on Monday thanked party workers on the sixth year of its founding and said the political revolution was moving forward to rid the nation of corruption, communalism, and casteism. AAP journey began six years ago on this very day.

Advertisement
Advertisement