scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: AAP और कांग्रेस में गठबंधन होगा या नहीं?

आओ बहस करें: AAP और कांग्रेस में गठबंधन होगा या नहीं?

आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस की अहम बैठक हुई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. फाइनल फैसला गठबंधन के पक्ष में है या नहीं ये तक साफ नहीं हो सका. राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली प्रभारी पी सी चाकों समते कई नेताओं ने हिस्सा लिया. करीब 10 से 11 नेता इस बैठक में शामिल हुए. सवाल ये है कि आप के साथ गठबंधन का मसला इतना उलझा हुआ कैसे है कि कांग्रेस कोई फैसला ले ही नहीं पा रही है. क्या पेंच केवल लोकसभा चुनाव को लेकर फंसा है या फिर दिल्ली विधासभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पसोपेश में है?

Congress president Rahul Gandhi held a meeting of Delhi Congress leaders to take a final call on the matter of forming alliance with the Aam Admi Party for the upcoming Lok Sabha election. But, the confusion over the matter refused to die down. It is not final yet whether the AAP- Congress alliance will happen or not. Delhi Congress chief Sheila Dikshit, PC Chacko and other senior leaders attended the meeting.Watch video.

Advertisement
Advertisement