scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: आप का धर्मसंकट!

आओ बहस करें: आप का धर्मसंकट!

दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से संबंधी भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर उठा राजनीतिक तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है.आज स्पीकर राम निवास गोयल ने माना कि उन्हे जरनैल सिंह को रोकना चाहिए था. दिल्ली विधानसभा में मदन मोहन मालवीय की जयंती पर एक खास समारोह हुआ, लेकिन कार्यक्रम में कोई विधायक या दिल्ली सरकार का मंत्री नहीं पहुंचा. राजीव गांधी भारत रत्न विवाद के बाद दिल्ली विधानसभा का ये पहला कार्यक्रम था, तो मना जा रहा है कि पार्टी भारत रत्न मुद्दे को लेकर बचाव की मुद्रा में है.

The political storm over the proposal, to withdraw Bharat Ratna from Rajiv Gandhi, passed in the Delhi Assembly is not going to stop soon. Today, speaker Ram Nivas Goyal has accepted that he made a mistake and he should have stopped Jarnail Singh. On the occasion of the anniversary of Madan Mohan Malviya, a special program has been organized in Delhi Assembly, but no MLA and Minister of Delhi Government reached the venue to attend the program. It was first event of Delhi Assembly, after controversial Rajiv Gandhi incident, so, it has been speculated that the party is in the defensive situation, on this issue

Advertisement
Advertisement