दिल्ली की हवा में इतना ज़हर है कि दिल्लीवाले छटपटा रहे हैं. मुसीबत जब सिर पर आने लगी तो बचाव के रास्ते निकालने के लिए हाथ-पैर चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली में दिनों तक ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. जिसका असर दिखाई दिया. भले ही हवा पूरी तरह साफ नहीं हुई लेकिन सुधार हुआ है. सवाल ये है कि दिल्ली की हवा को पूरी तरह साफ करने के लिए अगला नंबर प्राइवेट गाड़ियों का है.
To reduce the high pollution levels in Delhi and National Capital Region (NCR), the Transport Department, Delhi Governmenthas banned the entry of medium and heavy duty trucks and goods carriers from entering the Delhi.