scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: किसी फॉर्मूले पर पहुंच पाएंगे AAP और कांग्रेस?

आओ बहस करें: किसी फॉर्मूले पर पहुंच पाएंगे AAP और कांग्रेस?

आप और कांग्रेस की गाड़ी गठबंधन के रास्ते पर आगे बढ़ती हुई दिख रही है. सूत्र बताते हैं कि तमाम अंतरविरोधों के बावजूद गठबंधन पर तो सहमति बन गई है,  लेकिन सीट बंटवारे पर चक्का फंसा हुआ है. कोशिश किसी ऐसे फॉर्मूले पर पहुंचने की हो रही है जिस पर दोनो पक्ष राजी हों. सवाल ये ही है कि आखिर किस फॉर्मूले से बंटेंगी सीटें सात. किसी फॉर्मूले पर पहुंच पाएंगे आप और कांग्रेस? कार्यक्रम में आज इसी पर चर्चा होगी.

Despite all the interventions between Aam Aadmi Party and the Congress, there has been an agreement on the alliance but the matter has been stuck on seat sharing. Now trying to reach a formula on which both sides agree. The question is, what is the formula that will divide the seven seats of Delhi Lok Sabha. What formula will work between AAP and Congress? This will be discussed in the program today.

Advertisement
Advertisement