क्या आम आदमी पार्टी सिर्फ केजरीवाल तक सीमित है? क्या आदर्शों और उसूलों की बात करने वाली आम आदमी पार्टी में कोई भाई-भतीजा वाद नहीं है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि आज आम आदमी पार्टी के खेमे से एक खबर आई है, और खबर ये है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार पार्टी के संयोजक बन सकते हैं. हालांकि इस खबर के चंद घंटों बाद ही केजरीवाल ने ट्वीट करके अपने फिर से संयोजक बनने वाली खबरों को मनगढ़ंत बताया और ये कहा कि मीडिया को पब्लिक के हितों से जुड़ी खबरों पर ध्यान देना चाहिए. अब सवाल ये पैदा होता है कि अगर केजरीवाल वाकई संयोजक नहीं बनना चाहते थे तो फिर क्या आम आदमी पार्टी के पास संयोजक के रूप में कोई दूसरा विकल्प मौजूद है? या फिर केजरीवाल वक्त से पहले बाहर आई संयोजक वाली खबर पर पर्दा डाल रहे हैं?
Is Aam Admi Party restricted to Arvind Kejriwal only? Is there no nepotism in the party, the party who always talks about rules and principles? Such questions are rising because news has come from the Aam Admi Party that Chief Minister Arvind Kejriwal can become the convener for the third consecutive time. Though, after few hours of this news, Arvind Kejriwal tweeted and said that this news is concocted and also said that media should pay attention to the news related to the welfare of the society. Now, the question arises, if Arvind Kejriwal does not want to be the convener, does AAP have another face for the convener or is it Arvind Kejriwal trying to cover up for the news, that has come out before the time?