scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: इंजेक्शन के साथ नाच गाने का डोज भी मिलेगा

आओ बहस करें: इंजेक्शन के साथ नाच गाने का डोज भी मिलेगा

दिल्ली सरकार ने अस्पताल में नाच गाकर मरीजों के इलाज का नया फॉर्मूला तैयार किया है. म्यूज़िक और डांस की ये थेरपी फिलहाल जीटीबी अस्पताल में अमल में लाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जीटीबी अस्पताल का जायजा लिया और खुद मरीजों के साथ थिरकते नज़र आए. दिल्ली सरकार का मानना है कि डांस और म्यूज़िक थेरेपी से मरीजों का तनाव कम होता है और बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है.

Delhi government has introduced a unique way to treat patients in Delhi. Now, hospitals in Delhi, will give dance and music therapy to the patients. For now, dance and music therapy has come into force in GTB hospital. Health Minister Satyendra jain Jain visited GTB hospital, and there he grooved with patients on music. Delhi government believes that dance and music therapy helps reducing pressure from patients and they gain strength to fight with disease.

Advertisement
Advertisement