देश की राजधानी दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों को लेकर चुनावी माहौल गरम हो गया है. विधानसभा में प्रचंड बहुमत वाली आम आदमी पार्टी के लिए इस बार की फाइट कड़ी है. दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस वापसी के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी को नरेंद्र मोदी की विराट छवि पर भरोसा है. दिल्ली का सवाल यह है कि यहां कौन किसको हरा रहा है.