पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर हैं, लेकिन ये मुद्दा दिल्ली से सीधा जुड़ गया है. वजह ये है कि जब मुख्यमंत्री केजरीवाल धरने पर थे तब ममता बनर्जी उनका साथ देने दिल्ली आई थीं. अब केजरीवाल ने भी ऐलान किया है कि वो कोलकाता जाएंगे. लेकिन उनके कोलकाता जाने की राह में कुछ अड़चनें भी हैं. देखिए ये रिपोट.