आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस में भ्रम है. पीसी चाको हजारों कार्यकर्ताओं से सर्वे ले रहे हैं. इस पर शीला दीक्षित ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे किसी सर्वे के बारे में उनको पता नहीं है. उधर, अजय माकन का कहना है कि ये सर्वे राहुल गांधी के निर्देश पर ही हो रहा है. तो आखिर कांग्रेस में किसका रायता फैल रहा है.
AICC Delhi incharge PC Chacko said an alliance is the only way to defeat the BJP in election 2019. Chacko said that Delhi Congress Chief Sheila Dikshit is not the final authority in deciding the alliance. Sheila Dikshit has been clearly saying no to an alliance with AAP. There is different opinion in the state. For more details watch this report.