scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिल्ली के गेस्ट टीचर्स को किसने बनाया फटीचर?

आओ बहस करें: दिल्ली के गेस्ट टीचर्स को किसने बनाया फटीचर?

गुरु का दर्जा पिता के समान होता है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के गुरु इन दिनों सड़कों पर हैं. आखिर क्यों क्लासरूम छोड़कर इन गुरुओं को सड़कों पर आना पड़ा. क्या शिक्षा और शिक्षकों को लेकर केजरीवाल सरकार के दावे सिर्फ दिखावे के हैं या कहानी कुछ और है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में उन गुरुओं का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिनके मुख्यमंत्री और मंत्री रात और दिन शिक्षा को लेकर ढिंढोरा पीटते हैं. सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधते हैं लेकिन आजकल ये शिक्षक सड़क पर हैं. इनकी समझ में नहीं आ रहा कि जो लात इनके पेट पर पड़ी है वो असल में किसने मारी है.

Thousands of guest teachers of Delhi government schools whose contract ended last month, have been agitating over their demand for regularisation of their services. Delhi BJP chief Manoj Tiwari said, Arvind Kejriwal government of playing politics over the issue. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement