इस बार दिवाली का जश्न थोड़ा संभलकर मनाइएगा वर्ना जेल जाना पड़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने की इजाज़त नहीं दी है, लिहाज़ ये बिक भी नहीं रहे. लेकिन बिकने और जलाने में फर्क है. अगर आतिशाबज़ी की तो जेल जाना पड़ सकता है. ये सरकार और एजेंसियों की ढिलाई है कि नौबत यहां तक आ गई, लेकिन सवाल ये है कि सैकड़ों करोड़ के जो पटाखे पहले से बाजार में उतर चुके हैं, उनका क्या होगा. सवाल ये भी है कि पटाखे जलाने वालों को पकड़ा कैसे जाएगा?
Be alert while celebrating Diwali this time. The Supreme Court has not allowed to burn crackers, so they are not getting sold also. But there is a difference in selling and burning crackers. If one does fireworks he or she may have to go to jail. It is the carelessness of the government and the agencies that it this situation has arises. But the question is, what will happen to the crackers which have already entered the market.