scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: कब नियमित होंगी दिल्ली की अनियमित कॉलोनियां?

आओ बहस करें: कब नियमित होंगी दिल्ली की अनियमित कॉलोनियां?

चुनावों की आहट के साथ ही दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. हर बार चुनाव से पहले हवा में नारा गूंजता है- अवैध कॉलोनियों को नियमित करो. इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए इससे बड़ी सौगात नहीं हो सकती. न जाने कितने चुनावों से ऐसा ही होता रहा है, लेकिन अवैध कॉलोनी वालों के हाथ आज भी खाली हैं. इस बार केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के एक बयान ने इस मुद्दे पर नए सिरे से हवा दे दी है.

Issue of unauthoried colonies in Delhi has once again been heated. Every time it gets debated before elections and assurance is given to regularize these colonies. If it could be done, there can not be bigger news than this for living in these colonies. These residents are hearing this since many elections, but nothing has chganged yet. This time, such statement has come from Union Minister Hardeep Puri, when he has raised this issue and advocated this demand.

Advertisement
Advertisement