दिल्ली में 9 दिसंबर को होने जा रही वीएचपी की धर्मसभा से पहले आईबी ने अलर्ट जारी कर दिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है. दूसरी तरफ दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बाबरी मस्जिद फिर से बनाने के दावे वाले पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं. अंदेशा ये होने लगा है कि कहीं मंदिर मस्जिद का ये राग दिल्ली का माहौल न बिगाड़ दे.
Intelligence agencies have alerted the Centre and Delhi Police about a possible communal flare up as the right wing groups perched on motorcycles and trucks drive around Delhi in the run up to a congregation planned by the Vishva Hindu Parishad (VHP) at Ramlila Maidan on December 9. In Trilokpuri for instance, posters by the Social Democratic Party of India (SDPI) were found which said that Babri Masjid will be constructed again.