इन दिनों वोटर लिस्ट के नामों को लेकर सियासत पूरे चरम पर है. आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी ने 30 लाखे ऐसे वोटरों का नाम कटवा दिया है जो उसके खिलाफ जा सकते थे जबकि बीजेपी कह रही है कि आम आदमी पार्टी 10 साल पुराने डेटा पर सियासत कर रही है. वहीं चुनाव आयोग भी लोगों से ये अपील कर रहा है कि वोटर कार्ड के नाम पर आने वाले फोन कॉल से सावधान रहे. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि वोटर फर्जी हैं या फिर फोन कॉल.
The politics over the voter list is on the verge. Aam Admi Party is accusing the BJP for cutting down the names of 30 lakh voters from the voters list, and on the other hand, the BJP is claiming that the Kejriwal government is doing politics over, 10 years old data. Apart from these two, the Election Commission is also appealing public, to be aware of the phone calls in the name of voter card. Watch Video.