जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं पार्टियों का गियर बदल रहा है. हर पार्टी अपनी रणनीति को धार दे रही है. AAP तो अपने 6 उम्मीदवार तय कर चुकी है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस अभी मंथन मोड में ही हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि बीजेपी कम से कम 4 सीटों पर अपने मौजूदा सासंदों को बदल सकती है. गौतम गंभीर जैसे चेहरे पर बीजेपी दांव खेल सकती है. सवाल ये है कि क्या चेहरे बदलने से वोटर का मन भी बदल जाता है?
Towards the Lok Sabha elections all parties are coming into action. Every party is making its own strategy. AAP has already declared its six candidates, but the BJP and the Congress are still in the review mode. Meanwhile, the sources said that BJP can change its existing MP at least on 4 seats. BJP can take risk on new faces like Gautam Gambhir. The question is, Does changing the face also change the mind of the voter?