इन दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के साथ मिलकर खूब ललकार भर रहे हैं. पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ उनकी हुंकार देखने को मिली. अब दिल्ली में सीएम चंद्रबाबू नायडू के साथ मिलकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. लेकिन क्या वाकई केजरीवाल की ये हुंकार पीएम मोदी के लिए है या इसका मकसद कुछ और है.
These days, CM Arvind Kejriwal is making a lot of publicity with opposition parties. In the first West Bengal, he got to see with Mamta Banerjee. Now together with CM Chandrababu Naidu in Delhi, he attacked the Modi government very fiercely. But the question is, really Prime Minister Modi is under target of Arvind Kejriwal or his motive is something else