scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: मंत्री जी दे रहे थे भाषण, तभी खुल गई सरकार की पोल

आओ बहस करें: मंत्री जी दे रहे थे भाषण, तभी खुल गई सरकार की पोल

दिल्ली के किसानों के लिए दिल्ली सरकार बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हम आपको एक कड़वी हकीकत दिखाते हैं. देश दुनिया सबको पता था कि 6 और 7 तारीख को दिल्ली में बारिश होगी, लेकिन अनाज मंडी में अनाज को भीगने से बचाने का कोई इंतजाम नहीं था. केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय भाषण दे रहे थे, इधर उनके ठीक बगल में किसानों के खून पसीने की कमाई यानी उनका अनाज बारिश से भीगने लगे. वो किसानों को उपज की वाजिब कीमत दिलाने की बात कर रहे थे, उधर उपज पानी में भीगकर बेकार हो रही थी. इसके बाद मंत्री जी बारिश से भीगे बालों को झटकते हुए कार में सवार होकर चले गए. उन्हीं भीगे हुए अनाज के ढेर के बगल से. अब किसानों की सुनिए जिनके लिए हर साल यही मुसीबत आती है.

Despite the warning of heavy rains and hailstorm in Delhi NCR from weather department, no arrangements were made to save the crops in mandi. On Thursday, Development Minister Gopal Rai held a meeting with farmers in Najafgarh and sought their suggestions to devise a mechanism to implement new minimum support price for crops. The irony is that when Gopal Rai was taking suggestions from farmers, rain destroyed crops.

Advertisement
Advertisement