scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले क्यों है कॉल सेंटर की जरूरत?

आओ बहस करें: आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले क्यों है कॉल सेंटर की जरूरत?

क्या आम आदमी पार्टी के लिए पूर्ण राज्य का मुद्दा अब सेकेंडरी हो चला है. ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि केजरीवाल एंड कंपनी ने फिर से कॉल सेंटर शुरू कर दिया है. बीते दिनों से जिन फोन कॉल्स को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिकायतें हुईं उन्हें मानहानि के मामले में कोर्ट ने तलब किया. इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से हायर किए गए कॉल सेंटर के लोग दिल्लीवालों से ये पूछ रहे हैं कि उन्हें केजरीवाल सरकार के किए काम कितने पसंद आए.

Seems like the agenda of full state for the Aam Aadmi Party is now became secondary. This question has arisen because Kejriwal and Company has started the call center again. In the case of defamation, the court has summoned Chief Minister Arvind Kejriwal regarding phone calls from the past. This time, people from call centers hired by the Aam Aadmi Party are asking Delhi residents how much they liked the work done by the Kejriwal government.

Advertisement
Advertisement