scorecardresearch
 
Advertisement

क्या सीलिंग का मसला केवल कारोबारियों से जुड़ा है?

क्या सीलिंग का मसला केवल कारोबारियों से जुड़ा है?

सीलिंग की फांस सरकार के गले में ऐसी फंसी है कि न तो उगलते बन रहा है और न ही निगलते. राहत के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन रास्ता निकल ही नहीं रहा. कारोबारी नाराज हैं और सुप्रीम कोर्ट सवाल दाग रहा है. आखिर चूक हो कहां रही है और जो उपाय किए जा रहे हैं वो दिल्ली के हक में हैं भी या नहीं. क्या सीलिंग का मसला केवल कारोबारियों से जुड़ा है या दिल्ली का भविष्य इससे प्रभावित होता है. देखिए कई सवालों पर चर्चा.

Advertisement
Advertisement