scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिल्ली में राशन पर क्यों मचा बवाल

आओ बहस करें: दिल्ली में राशन पर क्यों मचा बवाल

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राशन वितरण प्रणाली में कथित गड़बड़ी को लेकर फूड कमिश्नर को सस्पेंड किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल दबाये बैठे हैं. नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा था कि मंगलवार की रात को नांगलोई क्षेत्र में उचित मूल्य की एक दुकान में छापे के दौरान उन्हें राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताएं मिलीं जिसके बाद केजरीवाल ने बुधवार को निलंबन का आदेश जारी किया था.

The AAP hit out at Lt Governor Anil Baijal and Delhi food and supplies commissioner on November 28, alleging a scam in the public distribution system in the national capital. However, the Delhi BJP termed AAP allegations as political gimmick aimed at misleading people. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal suspended the food commissioner after Civil Supplies Minister Imran Hussain found irregularities during a raid at a fair price shop in Nangloi area on November 27 night.

Advertisement
Advertisement