दिल्ली की पावर के लिए इस बार अरविंद केजरीवाल आरपार के मूड में है. केजरीवाल ने ऐलान कर दिया है कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिला तो वे भूख हड़ताल पर जाएंगे. केजरीवाल की ये हड़ताल 1 मार्च से शुरू होगी. इसके अलावा केजरीवाल ने और भी कई सारी बातें विधानसभा के बजट सेशन में की. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि क्या वाकई दिल्ली का पूर्ण राज्य न होना दिल्ली के विकास के कामों को रोक रहा है या फिर ये पूर्ण राज्य की ये फिक्र असल में पूर्ण सत्ता की है.
This time Arvind Kejriwal is fully war mood for the power of Delhi. Kejriwal has announced that if Delhi does not get full full statehood status, then he will go on indefinite hunger strike. His strike will begin on March 1. Apart from this, Kejriwal has said many other things in the budget session of the assembly. Today we will discuss this whether CM Kejriwal indefinite fast is for demanding full statehood status for Delhi or he wants full power.