आम आदमी पार्टी(AAP) और कांग्रेस के गठबंधन का सवाल दिल्ली की सियासत में यक्ष प्रश्न बन गया है. जब लगता है कि तमाम दरवाज़े बंद हो चुके हैं. तभी कोई नई खिड़की खुल जाती है. कल तक गठबंधन के सवाल पर AAP और कांग्रेस के सुर तीखे थे तो आज माहौल में नरमी आई है और इसकी वजह है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत. तो क्या रास्ते पर आ गए हैं AAP और कांग्रेस. हर पहलू को टटोलेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो .
The question of Congress and Aam Aadmi Party alliance has become more relevance in the politics of Delhi. On Monday, Arvind Kejriwal gave a statement about the coalition of AAP and the Congress. It seemed that the story of coalition is going to over now. Because Congress President Rahul Gandhi himself has given a positive response by opening a new road for hope. For more Details watch this video.