क्या अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की परवाह है, या फिर केजरीवाल एंड कंपनी सिर्फ सियासत चमकाने के लिए धरने प्रदर्शन और आंदोलन करती है. क्योंकि पहले नौ दिन का धरना फिर 10 दिन की छूट्टी और अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. केजरीवाल ने दिल्ली वालों के नाम एक खत लिखा है, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे.