2019 के आम चुनाव के लिए सभी सियासी दलों ने ताकत झोंक दी है. बड़े बड़े वादे किए जाने शुरू हो गए हैँ. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जो गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, उसमें लग रहा है कि बात आगे बढ़ने से पहले ही दोनों पार्टियों में तलाक हो गया. कम से कम अरविंद केजरीवाल के मटियाला में दिए भाषण से तो यही लग रहा है.
There were speculations that Aam Aadmi Party and Congress Party can come together against BJP in Lok Sabha Elections 2019. On sunday delhi CM Arvind Kejriwal warned people against voting for the Congress. Addressing a function in Matia Mahal heasked people not to vote for Congress and BJP. He said that all the seven sitting MPs did not do anything for development.