scorecardresearch
 
Advertisement

उम्मीदवारों के नामांकन की तैयारियों में जुटी AAP, लीगल मदद देने के लिए तैनात की 25 वकीलों की टीम

उम्मीदवारों के नामांकन की तैयारियों में जुटी AAP, लीगल मदद देने के लिए तैनात की 25 वकीलों की टीम

दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Assembly polls 2020) में सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी AAP अपने उम्मीदवारों के नामांकन की तैयारियों में जुटी है. पार्टी जल्द ही घोषणापत्र जारी करने वाली है. आम आदमी पार्टी दफ्तर में वकीलों का एक कैम्प लगाया गया है. 21 जनवरी तक 25 वकीलों की टीम उम्मीदवारों को लीगल मदद देने के लिए तैनात की गई है.  इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को इस बार टिकट नहीं मिला, पार्टी अब उनको मनाने में जुटी है.

The Aam Aadmi Party is fully ready for the battle of Delhi elections. The Aam Aadmi Party candidates will file nominations for all seven Lok Sabha seats in Delhi. Party has appointed 25 lawyers team to provide legal help them. The Aam Aadmi Party has fielded 24 new faces, dropping 15 sitting MLAs, in its list of candidates for the February 8 Delhi assembly elections.

Advertisement
Advertisement