दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्येन्द्र जैन के प्रचार की शुरूआत हो गई है. आज शकूरपुर में सत्येन्द्र जैन के ऑफिस का उद्घाटन किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दफ्तर का उद्घाटन किया. हर विधानसभा में एक वॉर रूम भी बना है. सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि कामों के बूते जीत हासिल होगी. दफ्तर उद्घाटन के मौके पर काफी लोग मौजूद थे.
AAP Chief Arvind Kejriwal inaugurated the election campaign office of Satyendar Jain in Shakur Basti. For the 2020 assembly elections to be held on February 8, the AAP has re-launched Jain as the candidate from Shakur Basti.