scorecardresearch
 
Advertisement

AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा- बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है

AAP उम्मीदवार आतिशी ने कहा- बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है

आतिशी ने पूर्वी दिल्ली के लिए जारी किया घोषणा पत्र. आतिशी ने कहा कि हम सिर्फ वो ही वादे कर रहे हैं जिन्हें हम पूरा कर सकें. इसमें कुछ वादे दिल्ली पुलिस से जुड़े हैं और कुछ वादे डीडीए से जुड़े हैं. इस दौरान आतिशी ने देवेंद्र सहरावत के बीजेपी में जाने पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है. सहरावत ने आरोप लगाया कि आप में उनको प्रताड़ित किया गया. थप्पड़ कांड पर सहरावत ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी ने ही खुद करवाया है.

AAP candidate for East Delhi candidate Atishi released the manifesto. Atishi said that, we are only making promises that we can fulfill. Some promises are related to Delhi Police and some promises are related to DDA. During an event Atishi accused BJP of doing horse trading.

Advertisement
Advertisement