scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: दिल्ली में शीला-केजरीवाल का डबल गेम

आओ बहस करें: दिल्ली में शीला-केजरीवाल का डबल गेम

दिल्ली में चुनावी जंग की तारीख तय हो चुकी है लेकिन ये जंग कैसे और किन-किन के बीच लड़ी जाएगी, ये अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है. इस वक्त दिल्ली की पूरी सियासत आप और कांग्रेस के गठबंधन पर टिकी हुई है, लेकिन समय बीतता जा रहा है और फैसला टलता जा रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों पार्टियां डबल गेम खेल रही हैं. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

The polling date has been fixed in Delhi but how this battle will be fought between the political parties, is still a big question. At present, the entire state politics of Delhi is depends on Aam Aadmi Party and Congress alliance, but the time is passing and the decision is yet to come. Watch our special report in double game of Sheila Dixit and Arvind Kejriwal in Delhi.

Advertisement
Advertisement