अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शपथ ग्रहण समारोह (Delhi CM oath) 16 फरवरी को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में होने जा रहा है. इस बार शपथ ग्रहण में विपक्ष के जाने-माने चेहरे तो नहीं होंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बेहद खास मेहमान को न्यौता भेजा है. ये खास मेहमान है एक साल के नन्हे केजरीवाल आवयान तोमर (Avyaan tomar). आवयान के माता पिता का कहना है कि केजरीवाल के काम से बहुत खुश हैं. केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की जनता के न्योता भेजा है उससे खुशी महसूस हो रही है.
AAP invites a special guest who is one-year-old, spotted during Delhi election voting day at the office, dressed like CM Arvind Kejriwal. AAP uses twitter to announce- Baby muffler man is invited to the swearing-in ceremony of Arvind Kejriwal on February 16, at Ramlila ground. AAP is going to form the government in Delhi for the third time in the leadership of Arvind Kejriwal. Watch the video to know more.