टिकटों के बंटवारे के साथ ही आम आदमी पार्टी(AAP) चुनावों की तैयारी में जुट गई है. एक तरफ टिकट बंटवारे में छूट गए नेताओं को मनाने का काम जारी है तो दूसरी तरफ पार्टी नामांकन को लेकर बेहद आक्रामक हो गई है. पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान भी कर दिया है. उधर पार्टी के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) ने कहा है कि जिन्हें टिकट नहीं मिला है, उन सभी को या तो सरकार में या पार्टी में जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि टिकटों का फैसला आंतरिक सर्वे के आधार पर किया गया है और इसका सबको सम्मान करना चाहिए.
Adressing the leaders who are upset with the ticket distribution in Delhi, Aam Aadmi Party(AAP) leader Sanjay Singh on Wednesday said leaders who have been denied ticket will get other responsibilities in the government or party. He further said, the decision of ticket distribution has been taken after an internal survey and everyone should respect it. His statement comes a day after Aam Aadmi Party(AAP) announced the list of 70 candidates for upcoming Delhi Assembly elections on Tuesday.