आम आदमी पार्टी (AAP) ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि DDA ने जो फ्लैट गरीबों को 6.90 लाख में देने का वादा किया था. अब अचानक उसके दाम तीन गुना बढ़ा दिये है. AAP सांसद संजय सिंह ने इसे एक बड़ा घोटाला बताते हुए पूरे मामले की शिकायत CBI से करने की बात कही है.
Aam Aadmi party leader Sanjay Singh on Sunday wrote a letter to the CBI demanding a probe into the 2014 housing scheme of DDA as the allotment of flats were delayed to 2018 and prices of houses had inflated three times than the initially proposed prices. Watch video.