दिल्ली की सातों सीटों पर कब्जा करने के लिए आम आदमी पार्टी प्रचार की अनोखी रणनीति अपनाने के साथ-साथ अब फंड इकट्ठा करने के लिए कमर कस ली है. पूर्वी दिल्ली से आप की लोकसभा प्रभारी अतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन शुरु कर दिया है. जिसके बाद दान दाताओं ने महज तीन दिन में ही आप के फंड में 10 लाख चंदा जमा कराया है. ये चंदा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पे-टीएम के जरिए इकट्ठा किया गया है. आतिशी की माने तो चुनाव से पहले 70 लाख रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है.
In the run up to Lok Sabha elections, a crowdfunding campaign has been initiated by Aam Aadmi Party (AAP) in charge for the East Delhi constituency Atishi. The campaign has attracted donations worth Rs 10 lakh within three days. The donation amount has been received via debit card, credit card and PayTM. Watch this video for more details.