दिल्ली में राजपथ की रफी मार्ग क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा हो गया. बीच सड़क इनोवा और एक इंडिका कार में हुई टक्कर के बाद इंडिका बीच सड़क पलट गई. इनोवा कार के ड्राइवर पर नशे में होने का शक जताया गया है.