कभी साइकिल केवल मजबूरी का नाम मानी जाती थी. आज वही साइकिल तेजी से लक्जरी आइटम बनती जा रही है. ऑड-इवन फार्मूला लागू होने के बाद दिल्ली में जहां कारों पर लगाम लगी है, वहीं दूसरी तरफ साइकिल की सेल तेजी से बढ़ी है, लक्जरी साइकिल में तो और भी तेजी देखी गई है.