दिल्ली पुलिस के हाथ लगी ऐसी कामयाबी की, जिसकी वजह से उसे आगे बढ़ने का रास्ता मिल गया है. पुलिस के दावे पर अगर यकीन किया जाए तो उसे दिल्ली के डॉन नीरज बवाना के नजदीकी रिश्तेदार के प्लॉट से वो राइफल मिल गई है जो उत्तराखंड पुलिस से लूटी गई थी. जाहिर है ये एक ऐसा सुराग है, जो पुलिस के हाथ मजबूत कर देता है ताकि वो शक की बिनाह पर पूछताछ के लिए उसे पकड़ सके, जिसकी जायदाद से बरामदगी हुई है. लिहाजा पूर्व विधायक अब सीधेतौर पर पुलिस के रडार पर आ गया है.