scorecardresearch
 
Advertisement

अमित शाह ने माना- BJP नेताओं की नफरत वाले नारों से हुई दिल्ली में हार

अमित शाह ने माना- BJP नेताओं की नफरत वाले नारों से हुई दिल्ली में हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020 )में बीजेपी (BJP) की करारी हार पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का सच से सामना हुआ है. एक शो में अमित शाह ने खुलकर माना कि बीजेपी नेताओं की नफरत वाले नारों से हार मुमकिन है. हालांकि दिल्ली की हार को शाह ने सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ जनादेश मानने से इंकार करते हुए कहा कि शाहीन बाग पर बात करने के लिए कोई भी मुझसे वक्त ले सकता है.

Home Minister Amit Shah speaks on the defeat of BJP in the Delhi Assembly elections 2020. On a tv program, he said BJP leaders hate speech can be one of the reason for the debacle in elections. While he denied that mandate is on CAA and NRC, people can take time and talk with me anytime on Shaheen Bagh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement