उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में पिछले तीन दिनों से हिंसा हो रही है. इस दौरान कई क्षेत्रों में पत्थरबाजी, आगजनी भी हुई. अब तक दिल्ली हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. इस हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई, जिसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल समेत कई आला अधिकारी और नेता शामिल हुए. अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गृहमंत्री ने उन्हें दिल्ली में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की बात कही है. इसके बाद दिल्ली में शांति के लिए कैबिनेट के कई सदस्यों के साथ केजरीवाल ने राजघाट पर प्रार्थना की.
Union Home Minister Amit Shah called an urgent meeting of top officials of Delhi over the Jaffrabad violence, which started as pro and anti-CAA groups clashed. Delhi CM Arvind Kejriwal had also called an urgent meeting of all party MLAs of the violence-hit areas. He then had a meeting with Home Minister Amit Shah and Lieutenant Governor Anil Baijal. After meeting with Amit Shah, Arvind Kejriwal said that the Home Minister has asked him to increase the number of security forces in Delhi.