क्या ज़माने से मोहब्बत देखी नहीं जाती, क्या मज़हब की दीवारें मोहब्बत की दुश्मन बन जाती हैं. दिल्ली के ख्याला इलाके में प्यार का खून कर दिया गया. मज़हब और इज़्ज़त मोहब्बत का दुश्मन बन गई. एक नौ-जवान जिसने सिर्फ मोहब्बत की थी वो मोहब्बत की भेंट चढ़ गया.