दिल्ली के जानकी देवी वोकेशनल सेंटर में फेस्ट चल रहा है. इस फेस्ट में छात्र खूब मस्ती कर रहे हैं. यहां फैशन शो का भी आयोजन किया गया. दिल्ली आज तक और ओए एफएएम इसके मीडिया पार्टनर रहे और जश्न को और खास बना दिया.