पूरा दिल्ली एनसीआर इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी की चपेट में है. रविवार को न्यूनतम तापमान 33 डिग्री के आसपास है, जिसके 42 से 45 डिग्री तक जाने की आशंका है. शनिवार को नोएडा में तो पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया था. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली वालों को आने वाले दिनों में करीब 45 डिग्री से ज्यादा की गर्मी झेलनी पड़ सकती है.