जब से बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तब से कुछ ना कुछ खुलासे हो रहे हैं. अब इसी हत्या के मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि डाक्टर जागृति सिंह नहाते हुए नाबालिग को सीसीटीवी में देखती थी.