सीलमपुर में जहां कभी CAA के विरोध में पत्थरबाज़ी हो रही थी, आज वहां पत्थर की जगह गुलाब के फूल ने ले ली. आज के दिन वहां सब कुछ शांतिपूर्ण रहा. लेकिन सबके दिल में जगह बना ली एक वाकये ने. ऐसा वाकया जिसमें सिर्फ दो किरदार थे- गुलाब का फूल लिए एक बच्ची और खाकी वर्दी पहने पुलिस का एक आला अफसर. देखें क्या है ये पूरा मामला.