यूं तो पहली तारीख को हर कोई खुश होता है, लेकिन अप्रैल की पहली तारीख को ऐसा नहीं होने वाला है. जनता अप्रैल की पहली तारीख को अप्रैल फूल बनाने वाली है. सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी के कारण हर वह चीज महंगी होने वाली है, जिसका इस्तेमाल जनता आम जीवन में करती है.
april fool: service tax will hike price