केजरीवाल सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है. दिल्ली में करीब 5500 डीटीसी और क्लस्टर बसें चल रही हैं. इस महीने के आखिरी तक 100 बसों में सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे. इसके अलावा बसों 10 पैनिक बटन और ऑटोमेटिक व्हीकल सिस्टम भी बस में काम करेगा.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said his government will install CCTV cameras, panic buttons and GPS in the existing 5,500 DTC and cluster buses. Watch video.