दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में बना हुआ है. प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार एक बार फिर से ऑड-इवन योजना को लागू करने पर विचार कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली की तमाम जगहों पर पेड़ लगाने का अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें, इसके लिए 3 हजार बसें खरीदने का फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने कहा, 'हमने सबसे बड़े मेट्रो चरणों में से एक को मंजूरी दे दी है. अगर जरूरत पड़ी, तो हम ऑड-ईवन योजना को लागू करेंगे.
With Delhi air quality remaining severe for the fourth consecutive day today, Chief Minister Arvind Kejriwal said the odd-even car rationing scheme may be reintroduced if the need arises. Delhi is facing its worst pollution crisis since Diwali last month. He said that We are taking a number of steps like tree plantation drives and buying 3000 buses etc. We sanctioned one of largest metro phases yesterday. If the need arises, we will implement the Odd-Even scheme. Each individual has to play a role in reducing pollution.