scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्‍ली हिंसा: सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक, तमाम MLA समेत अफसर होंगे मौजूद

दिल्‍ली हिंसा: सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक, तमाम MLA समेत अफसर होंगे मौजूद

बीती रात हुई हिंसा (Delhi Violence) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने मंगलवार को अपने घर पर बैठक बुलाई है. दिल्ली के सभी विधायकों, प्रमुख सचिव गृह सचिव समेत दूसरे बड़े अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया है. ये बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी. बता दें कि नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरु हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. मंगलवार को भी मौजपुर (Maujpur) और ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गई. दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं. साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं. मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है. सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. तीन दमकलकर्मी घायल हुए है.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday said he is- very worried about the prevailing situation in certain parts of Delhi and called an urgent meeting of all party MLAs of the violence-hit areas. Violence spiraled over the amended citizenship law in northeast Delhi, turning it into a battlefield on Monday with frenzied protesters torching houses, shops, vehicles and a petrol pump, and hurling stones. In a tweet, Arvind Kejriwal also urged everyone to shun violence.

Advertisement
Advertisement