scorecardresearch
 
Advertisement

अरविंद केजरीवाल बोले- देश में नहीं होने देंगे दूसरी निर्भया

अरविंद केजरीवाल बोले- देश में नहीं होने देंगे दूसरी निर्भया

आखिरकार साढ़े 7 साल बाद निर्भया को न्याय मिल गया. 20 मार्च, सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी दे दी गई. निर्भया के दोषियों की फांसी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनो से किस हर बार फांसी की डेट मिलती थी और फांसी टल जाती थी. हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं, जो कि गलत काम करने वालों को प्रहोत्साहन देती हैं. आज का दिन है जब हमें संकल्प लेना चाहिए कि देश में दूसरी निर्भया नहीं होने देंगे. देखें वीडियो.

Reacting to the execution of four-men convicted in Nirbhaya Gangrape Murder case, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that today is the day, we should take pledge that the other Nirbhaya will not happen in the country. Also, he said that there is a lot that needs to be changed in the system. Watch the video.

Advertisement
Advertisement