दिल्ली में आईटीओ पर पीडब्ल्यू विभाग द्वारा स्काईवॉक पुल का निर्माण कराया गया और 15 अक्टूबर को इसका उद्घाटन हुआ, लेकिन इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं बुलाया गया. आज का आओ बहस करें कार्यक्रम इस विषय पर है. देखें वीडियो.
The SkyWalk Bridge was inaugurated on October 15 but Delhi Chief Minister Kejriwal was not invited.